नवगछिया के रंगरा में दो मरीजों की मौत मामले में सीएस डॉ. अशोक प्रसाद ने जांच कमेटी का गठन किया है। सोमवार को इसको लेकर पत्र जारी कर दिया गया। दोनों टीम स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेगी।

रंगरा थाना के हरनाथचक के निजी क्लीनिक में कृष्ण कुमार की पत्नी सुनयना देवी को सामान्य प्रसव का भरोसा देकर भर्ती कराया गया, जहां जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई।

इसको लेकर परिजनों ने हंगामा किया था। इस मामले की जांच स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सांत्वना कुमारी, डॉ. स्वप्निल चंद्रा और डॉ. प्रशांत कुमार की टीम करेगी।