
नवगछिया बाजार में पिछले दिनों कोरोना पॉजीटिव होने के बाद स्वस्थ होकर लौटे भाजपा नेता कुणाल गुप्ता को बुधवार को रॉड से मारकर सिर फोड़ दिया। घायल का अनुमंडलीय असपताल में इलाज चल रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बताया कि स्टाफ के साथ अपने गोदाम में सामान निकालने गया था। वहां पर विकास भगत, बाबू भगत और अशोक भगत ने कोरोना पॉजिटिव होने की बात कहते हुए भगाने लगा।
विरोध करने पर विरोधियो ने लाठी व रॉड से मारने लगे। इसी दौरान सिर पर लगने से सिर फट गया। लुहलूहान होने पर मुझे थाने पर लाया गया। उसके बाद अस्पताल भेजा गया। उसने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।