
नवगछिया अनुमंडल के लगभग सभी प्रखंडों में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण और प्रबंधन के तहत लगभग 50 से अधिक सड़क बनाने की तैयारी की गई है। सरकार के करोड़ों रुपये की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा सड़क बनाने की योजना है। विभाग के द्वारा निकाली गई निविदा के आधार पर इन सड़कों पर संवेदक भी तय कर लिए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जानकारी के अनुसार नारायणपुर प्रखंड में 13 सड़कों का निर्माण योजना के तहत किया जाना है, जो लगभग पांच करोड़ की लागत से होगा। वहीं इस्माईलपुर प्रखंड में सात सड़कों का निर्माण किया जाना है, जिसमें पांच करोड़ लागत की योजना है।
वहीं नवगछिया प्रखंड में 20 करोड़ की लागत से 20 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। खरीक प्रखंड में 10 करोड़ की लागत से 24 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग के द्वारा इस कार्य की स्वीकृति दे दी गई है। कुछ प्रखंडों में कार्य शुरू भी किया गया है। उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के लिए इस कार्य योजना के तहत कार्य किया जा रहा है।
आठ करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण इस्माईलपुर प्रखंड में सड़कों की गुणवत्ता को लेकर के ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा यहां पर 4.050 किलोमीटर लंबी लक्ष्मीपुर धार से इस्माईलपुर तक जाने वाली सड़क को 3.45 मीटर की चौड़ाई से बढ़ाकर अब पांच मीटर कर दिया गया है। यह कार्य जल्द ही ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा शुरू की जाएगी। यह कार्य लगभग आठ करोड़ 69 लाख 6000 रुपये से होना है। ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता ने बताया कि गोपालपुर-इस्माईलपुर को जोड़ने वाली मालपुर और एक नए पुल का निर्माण किया जाएगा। जिसमें 10 करोड़ की लागत से 100 मीटर लंबा पुल का निर्माण किया जाएगा।