नवगछिया :नवगछिया में पैक्स चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो गया। जगतपुर में अध्यक्ष पद पर पवन कुमार यादव मैदान में थे। सदस्य पद पर अर्चना देवी, सविता देवी, कालेश्वर यादव, संजीव यादव के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 

नगरह में अध्यक्ष पद पर अभय कुमार झा, संतोष कुमार झा के बीच मुकाबला है। सुबह नौ बजे चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हुई। कासिमपुर कदवा में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही। वहीं, पुनामा प्रताप नगर के मतदान केंद्र पर कतार कम दिखी। 

कासिमपुर प्राथमिक कृषि साख समिति में 1754 कुल मतदाताओं में से 1029 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। लगभग 58,67 प्रतिशत हुआ। जगतपुर में 1557 कुल मतदाताओं में से 695 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए, जिसमें 44.64 प्रतिशत हुआ। नगरह-1581 कुल मतदाताओं में से 798 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। जिसमें 50.47 प्रतिशत रहा, पुनामा प्रतापनगर-1587 कुल मतदाताओं में से 342 ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।