नवगछिया में राजमार्ग सहित ब्रांच रोड पर भी जाम का प्रभाव

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

,, नवगछिया से भागलपुर जाना और भागलपुर से नवगछिया आना अन्यंत कठिन

,, भागलपुर जाने में लग रहा था पांच घंटे से अधिक समय

,, विभिन्न थानों के पुलिस बल व जिला पुलिस को लगाया गया जाम को हटाने में लेकिन देर रात तक स्थिति विकट

नवगछिया : नवगछिया में नारायणपुर से लेकर रंगरा एनएच 31 राजमार्ग, विक्रमशिला सेतु पथ और विक्रमशिला सेतु पर बुधवार को दूसरे दिन भी जाम की स्थिति यथावत रही. जाम को हटाने के लिए नवगछिया पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी ताकत झोंक दी गयी लेकिन देर रात तक जाम की स्थिति यथावत थी. भागलपुर की ओर तेजी से बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक से इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो रही है. जाम को नियंत्रित करने के लिए नवगछिया पुलिस की ओर से जिला पुलिस के जवान और संबंधित थानों के पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी लगाया गया था. सुबह जाम की स्थिति काफी भयावह थी. खास कर रंगरा से नवगछिया तक वाहन टस से मस नहीं हो रहे थे. इसके बाद वाहनों को शाखा सड़क होते हुए निकालने का फैसला लिया गया तो दोपहर तक मकंदपुर चौक, पकरा, तेतरी स्टेट हाइवे ब्रांच रोड भी जाम की जद में बुरी तरह से फंस गया था. शाम चार बजे के बाद स्थिति कुछ नियंत्रित हुई थी. वाहनों ने रेंकना शुरू किया था. खास कर यात्री वाहनों को ब्रांच रोड होते हुए गुजारना शुरू किया. लेकिन एनएच 31 जाम की जद से बाहर निकल नहीं पाया. देर शाम एनएच 31 पर कई ऐसे वाहन मिले जो सुबह से ही जाम में बुरी तरह से फंसे हुए थे. सुबह से ही जाम में फंसने वाले अधिकांश वाहन मालवाहक थे. इधर सुबह विक्रमशिला सेतु और पथ जाम से मुक्त था लेकिन जैसे जैसे दिन ढ़लता गया वैसे ही विक्रमशिला सेतु और पथ भी जाम में फंसता चला गया. दिन में नवगछिया से भागलपुर जाने के लिए यात्री वाहन नहीं मिल रहे थे. लोग निजी वाहनों तीन से चार घंटे में भागलपुर पहुंच रहे थे. जाम के कारण यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा रहा है.

कहते हैं पदाधिकारी

नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि जाम हटाने के लिए संबंधित थानों के पुलिस बलों व पुलिस पदाधिकारियों के अलावा अतिरिक्त पुलिस बलों को भी लगाया गया है. भागलपुर से सहयोग मिले तभी नवगछिया में जाम की स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है.