
नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने गुरुवार को नवगछिया के मकंदपुर के पास बनाए जा रहे रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में आ रही बाधा के समाधान के लिए पुल निर्माण निगम के अभियंताओं के साथ चर्चा की और कई दिशा-निर्देश भी दिए। एसडीओ ने बताया कि मकंदपुर रेलवे फाटक के पास बन रहे रेल ओवरब्रिज का कुछ काम अभी बाकी है। एसडीओ ने बताया कि पुल निर्माण निगम के बाद कुछ हिस्सा रेलवे द्वारा बनाया जाना है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जब तक दोनों कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक पुल चलने लायक नहीं बनेगा। इसलिए दोनों ही विभाग को एक जगह बैठाकर मीटिंग की जाएगी। उम्मीद है कि तीन माह में पुल निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पुल चालू हो जाने के बाद स्टेशन रोड और नवगछिया बाजार में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। पुल के नीचे सब्जी या फिर फल विक्रेताओं को जगह दी जाएगी। अभी पुल का एप्रोच पथ नहीं बन पाया है। अतिक्रमण हटाने के बाद ही एप्रोच पथ बनेगा। तत्काल में पुल निर्माण निगम को मकनदपुर चौक से थाना चौक तक जाने वाली सड़क को मोटरेबल करने को कहा गया है, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो।
सड़क किनारे से जल्द हटाया जाएगा अतिक्रमण पुल निर्माण निगम के इंजीनियरों ने जानकारी है कि करीब 200 मीटर में अतिक्रमण होने के कारण समस्या आ रही है। इस समस्या के समाधान के लिए सीओ को अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर नोटिस भेजने को कहा गया था। सीओ ने कब्जाधारियों को नोटिस भी भेज दिया है। लेकिन अब तक लोगों ने जगह खाली नहीं की है। एक बार फिर सभी को नोटिस भेजा जाएगा। इसके बावजूद अगर लोगों ने जगह खाली नहीं की तो प्रशासन अतिक्रमण हटाएगा। साथ ही इसमें जो खर्च होगा, वह अतिक्रमण करने वालों से वसूला जाएगा।