नवगछिया : अनुमंडल में गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित रुप से वृद्धि जारी है। मुख्यालय ने रेड अलर्ट जारी कर जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को अनुमंडल के सभी तटबंध पर कड़ी निगरानी का निर्देश दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया से मिली जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर-बिंदटोली में पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 16 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। + हालांकि फिलहाल पानी का दबाव विभिन्न स्परों व तटबंध पर नहीं है। लेकिन स्पर संख्या छह से लेकर सात के डाउनस्ट्रीम में मछली आढ़त के आगे तक स्थिति काफी संकटपूर्ण बनी हुई है। कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर फ्लड फायटिंग कार्य करवा कर बाढ़ और कटाव से सुरक्षित किया जाएगा।

बलमोत्तर बांध की मरम्मत नहीं हुई तो डूबेगा गोपालपुर

गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार दोपहर अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रागिनी देवी ने की। सीओ रोशन कुमार ने बाढ़ से पहले की तैयारियों पर चर्चा की। विधायक प्रतिनिधि निकेत बिहारी ने बलमोत्तर तटबंध की मरम्मत की मांग की। उन्होंने कहा, समय रहते बांध की मरम्मत नहीं हुई तो गंगा और कोसी का पानी प्रखंड मुख्यालय समेत कई पंचायतों को डुबा देगा। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।