नवगछिया  में अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना बिहपुर थाना क्षेत्र के नन्हकार गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर हुई है। मृतक की पहचान खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र छोटा पैकेत निवासी इंदल शर्मा के बेटे निर्मल कुमार (34) के तौर पर हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक खगड़िया से बाइक से नवगछिया की तरफ आ रहे थे, इसी दौरान भी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बिहपुर पुलिस ने युवक को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

बाइक सवार की हुई मौत।
बाइक सवार की हुई मौत।

दूसरे हादसे में एक घायल

डॉक्टर के मुताबिक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके कारण रक्त रिसाव ज्यादा हो गया था। उसकी मौत हुई है। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है। अज्ञात वाहन का पुलिस पता लग रही है।

दूसरी तरफ भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-31 पर एक और हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर सड़क हादसे गिर गई, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। भवानीपुर पुलिस को इस बारे में जानकारी नहीं है।