नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली गांव के पूर्व सरपंच शंभू सिंह की पुत्री ज्योति कुमारी (वर्ष 19) का शव शनिवार की रात उसके घर के कमरे में पंखे से मिला लटकता मिला। उसके पिता ने पड़ोसी दंपती पर हत्या का आरोप लगाया है। पिता ने कहा कि उसकी पुत्री की हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया।
ज्योति नवगछिया के मदन अहिल्या महिला कॉलेज में इंटर द्वितीय वर्ष के छात्रा थी। घटना की जानकारी मिलने पर रंगरा थाना प्रभारी रामजी सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा के बाद अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। मृतका के पिता शंभू सिंह के लिखित आवेदन के आलोक में अनिरुद्ध सिंह और उसकी पत्नी अनीता देवी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुबह पड़ोसी अनिरुद्ध सिंह और उसकी पत्नी अनीता देवी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, ज्योति व उनके परिवार वालों से झगड़ा हुआ था।
मां ने कहा-बेटी को कोई परेशानी नहीं थी
ज्योति की मां ने कहा कि बेटी को कोई परेशानी नहीं थी, उसने खुदकुशी नहीं की है। ज्योति दो बहन और एक भाई में सबसे छोटी थी। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। सूचना मिलने पर वह भी घर पहुंची और बहन का शव देख रोने लगी।
रंगरा थाना प्रभारी रामराज सिंह ने बताया कि मृतका के पिता शंभू सिंह ने आवेदन दिया है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतका के मोबाइल की भी जांच हो रही है। वरीय पदाधिकारी को भी जानकारी दे दी गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।