
नवगछिया : जल संसाधन विभाग कटिहार के मुख्य अभियंता अनवर जमील बिहपुर प्रखंड के नरकटिया-नन्हकार जमींदारी गंगा तटबंध पर पहुंचे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रविवार को तटबंध का पूरा निरीक्षण करने के बाद मुख्य अभियंता ने तटबंध के कुछ जगहों पर रेनकट और संवेदनशील पाते हुए अपने विभाग के अभियंताओं को और तटबंध पर कार्य करा रहे संवेदक को जरूरी दिशा-निर्देंश दिया।
इस दौरान मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड और समाजसेवी अजय उर्फ लाली कुंवर समेत बड़ी संख्या में सोनवर्षा, नरकटिया एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है। लेकिन शनिवार की अपेक्षा रविवार को जलस्तर के बढ़ने की तेजी में थोड़ी कमी आई है।