प्रखंड के बिहपुर दक्षिण पंचायत अंतर्गत सोनवर्षा गंगा दियारा में रबी फसल की बुआई के पूर्व चीरप्रतीक्षित घटोरा धार पर मुखिया नीनारानी ने निजी कोष से पुलिया बनावाकर आवागमन शुरू भी करा दिया है।

वहीं अजय उर्फ लाली कुंवर ने मुखिया नीनारानी के हवाले से बताया कि अप्रैल 2025 में इस पुलिया का कच्ची से स्थायी पक्कीकरण कर देगें।

लगभग एक माह पहले खाद और बीज लदी नाव घटोरा धार में पलट गई थी। जिसके बाद लगभग दस हजार बीघे में फैले सोनवर्षा गंगा दियारा के विशनपुर गोपाल, टेकबाजपुर, हरिहरपुर, शाहपुर आदि मौजा के कई किसान और ग्रामीण की समस्या की जानकारी बिहपुर दक्षिण/सोनवर्षा पंचायत की मुखिया नीनारानी और अजय उर्फ लाली कुंवर को दी गई। वहीं पुलिया के चालू होने पर किसानों और ग्रामीणों डोमी मंडल, मृत्युंजय कुंवर, भोला कुंवर आदि ने मुखिया का आभार जताया है।