नवगछिया : जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि मीडिया में मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। मैंने कहा था कि जिस समय राजद को बढ़त दिखाया जा रहा था, उनके समर्थक रायफल-बंदूक निकाल कर फिर से वर्चस्व और गुंडागर्दी के बारे में सोच रहे थे, किन्तु बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया है।
अभी भी राजद के समर्थकों को लगता है कि 6 महीने में नीतीश कुमार हटेंगे और तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी। मेरे इसी बयान को मीडिया में तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है और मेरी छवि को खराब करने की कोशिश कुछ लोग कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सभी वर्ग को साथ लेकर चल रहे हैं। राजद के लोग भ्रम फैला रहे हैं किन्तु हमलोग टूटने वाले नहीं हैं। तेजस्वी यादव अनुभवहीन नेता हैं और अभी बिहार का नेतृत्व करने के काबिल नहीं हैं। मैं नीतीश कुमार का सिपाही हूं और आखिरी सांस तक नीतीश कुमार के साथ हूं।