नवगछिया : नगर परिषद नवगछिया के द्वारा रेलवे मालगोदाम के समीप छठ पर्व करने वाले छठ व्रतियों को दूसरे छठ घाट पर पूजा करने के लिए कहा गया है।
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवगछिया ने वार्ड नंबर 23, 25 और 26 के वार्ड पार्षद को चिट्टी लिखकर सूचित किया है कि नवगछिया रेलवे मालगोदाम के समीप रेलवे लाइन के पास कुछ छठ व्रती के द्वारा पूजा-पाठ किया जाता है।
पूर्व में अमृतसर (पंजाब) में रेलवे लाइन के पास पूजा के क्रम में बहुत बड़ी दुर्घटना हुई थी। जिसमें बहुत सारे लोग हादसे के शिकार हुए थे। उक्त घटना को देखते हुए मालगोदाम जो रेलवे लाइन के काफी करीब है छठ व्रती के द्वारा पूजा के दौरान सावधानी के अभाव में किसी प्रकार की घटना घट सकती है। इसके मद्देनजर नजदीक के घाटों पर छठ पूजा करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया हैं ।