
नवगछिया। मारपीट में घायल गोपालपुर के अभियागाछी निवासी किसान कपिलदेव मंडल (56) की मौत इलाज के दौरान हो गई। उनके पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने 6 मार्च को पिता के साथ मारपीट की थी। जिसमें पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका इलाज भागलपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सूचना पर गोपालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम् नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। दरअसल, एक आरोपी की बेटी की शादी के दिन ही उसकी छोटी बेटी गांव के ही शंकर मंडल के साथ भाग गई थी। युवक के पिता और लड़की के पिता का आरोप है कि कपिलदेव मंडल ने ही दोनों को भगाया है।
इसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। पति की मौत के बाद पत्नी कारी देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने अब तक लिखित शिकायत नहीं की है। आवेदन मिलने पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।