नवगछिया : प्रखंड के हरियो गांव में प्लस टू स्कूल गेट के सामने सड़क पर शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे एक वृद्ध को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जबकि मौके पर हुए मारपीट और पत्थरबाजी में कई अन्य घायल भी हुए हैं।

मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने गोली लगने से घायल नंदलाल साह (62) को बिहपुर सीएचसी लाया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया। नंदलाल के पैर में गोली लगी है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात वार्ड नंबर 13 में सड़क पर पटाखा फोड़ने को लेकर रविदास टोले के कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी। वहीं नंदलाल के पुत्र नीतीश कुमार का सिर फट गया और मौजूद रवि कुमार को एक गोली छूकर निकल गई। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।