
नवगछिया । कदवा थानाध्यक्ष सुजीत वारसी ने 48 घंटे के भीतर लूटी हुई मोटरसाइकिल बरामद करते हुए लूटकांड में शामिल अपराधी सन्नी कुमार निवासी पचगछिया को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता में बताया कि 31मार्च को नौ बजे कदवा के प्रताप नगर बजरंगबली मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने सिंधुजा माइक्रो फाइनेंस आलमनगर मधेपुरा के कर्मचारी की बाइक लूट ली थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!वह अपने घर घोघा जा रहा था। इस संबंध में पीड़ित आशीष कुमार पिता राजकुमार निवासी पक्की सरय घोघा ने कदवा थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
तकनीकी अनुसंधान कर घटना के महज 24 घंटे के अंदर मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान को पंचगछिया बहियार से बरामद किया गया। अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान के क्रम में 2 अप्रैल को अपराधी सनी कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार ले लिया। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। सन्नी कुमार पर रंगरा थाना में भी मामले दर्ज हैं।