नवगछिया । ख़रीक थाना क्षेत्र के छोटी अठगामा गांव निवासी सूरज मंडल की पत्नी रंगीना कुमारी (25) ने शनिवार की देर शाम फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि, घटना का सटीक और सही कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
किन्तु, पूरे गांव में चर्चा है कि महिला पारिवारिक कलह से तंग आकर यह कदम उठाई है। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार एवं पीएसआई सौरभ कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। जहां मृतका के परिजनों से घटना के संदर्भ में पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।