खरीक : थाना क्षेत्र के मिरजाफरी गांव में जमीन विवाद में एक महिला को अर्धनग्न कर दबंगों ने कुछ दिन पहले पीटा था। घटना के बाद जब पीड़ित महिला ने गांव के ही टीपनारायण दास एवं उसके परिवार वालों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई तो आरोपी ने भी उक्त महिला समेत उसके पति, वृद्ध ससुर एवं गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला शनिवार को डीआईजी, एसपी, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जिसमें महिला ने आरोप लगाया है कि फर्जी केस कराने वाले धनेश्वर दास की बेटी अपने घर में ही खेलने के दौरान सीढ़ी से गिरने के कारण घायल हुई। किन्तु, धनेश्वर दास एवं कृष्ण कुमार गुप्ता ने पूरी झूठी कहानी बनाकर मेरे और मेरे परिवार वालों तथा पड़ोसी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि, हकीकत यह है कि ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है।
यही नहीं, जिस दिन, जिस वक्त घटना का समय दिखाया गया है, उस वक्त मेरे पति उस्मानपुर सूर्य मंदिर में काम कर रहे थे। जिसका गवाह पूरा गांव है। महिला ने तमाम अफसरों से न्याय की गुहार लगाते हुए धनेश्वर दास एवं कृष्ण कुमार गुप्ता के खिलाफ उचित कानूनी-कार्रवाई की मांग की है। साथ ही महिला ने जो खरीक थाने में कांड संख्या – 228/24 दर्ज कराई है, उसमें धनेश्वर दास एवं कृष्ण कुमार गुप्ता का भी नाम जोड़ने की गुहार लगाते हुए लिखी है की पूरे घटनाक्रम के यही दोनों मुख्य सूत्रधार और आरोपी हैं।
किन्तु, आवेदन लिखने वाले मेरे बात को समझ नहीं सके और भूलवश दोनों का नाम छूट गया। इधर, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया पूरे मामले की गंभीरता और गहराई के साथ जांच की जा रही है। दोषी किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं और निर्दोष फंसेंगे नहीं।














Leave a Reply