नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के भोजूटोल गांव में विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के मामले में उसके पिता मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी पूरण शर्म ने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि दहेज में स्कॉर्पियो नहीं देने पर बेटी भवानी कुमारी के साथ पहले मारपीट की गई,
फिर गला दबाकर दामाद विभीषण शर्मा, शर्मा, उनके भाई आर्यन कुमार, लक्ष्मण कुमार, रमण कुमार, सुशील कुमार, पिता मधुसूदन शर्मा, मां शकीला देवी और बहन नेहा कुमारी ने हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।
पिता ने कहा कि छह माह से स्कार्पियो खरीदने के लिए ये लोग पांच लाख रुपए की मांग कर रहे थे। नहीं देने पर बेटी के साथ अक्सर मारपीट करते थे। घटना के एक दिन पहले भी उसके साथ मारपीट की थी। सूचना पर मैं उसकी ससुराल पहुंचा था और समझा कर मंगलवार सुबह घर लौट गया था। घर लौटने के कुछ देर बाद ही बेटी की हत्या कर दी गई।