नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र में एक महिला की निर्मम हत्या से सियासी माहौल गरमा गया है. बुधवार को नवगछिया पहुंचे राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना को अत्यंत निंदनीय, अमानवीय और दिल दहला देने वाला बताया. उन्होंने कहा कि महिला की तेजाब डाल कर हत्या की गयी. रेप की आशंका है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतका के बेटे के अनुसार अत्याचार की सारी सीमाएं पार कर दी गयी. मृतका की टांग चीर दी गयी. मुख्य आरोपित गुड्डू सिंह सनगही का नाम भी एफआईआर में दर्ज नहीं किया. राजद ने इस जघन्य अपराध की जांच के लिए एक विशेष कमेटी बनायी है, जो पूरे मामले की तह तक जाएगी और पीड़ित परिवार को हरसंभव न्याय दिलाने का प्रयास करेंगी.

हमारी पार्टी के वकील पीड़ित परिवार को मुफ्त कानूनी सहायता देंगे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस निर्मम हत्या में शासक दल के लोगों की संलिप्तता है और पुलिस प्रशासन उन्हीं की सहायता कर रहा है. उनकी पार्टी के पास 2017 से अब तक ऐसे 15 मामले हैं, जिन्हें दबा दिया गया. मृतका के शव को पुलिस ने परिजनों को नहीं सौंपा और कहा कि फॉरेंसिक जांच के लिए ताबूत में रखने की जरूरत है. यह सबूत मिटाने और समय नष्ट करने की कोशिश है.