नारायणपुर। प्रखंड के बलहा व मधुरापुर बाजार के महादलित टोला में जलजमाव के कारण लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। बलहा में पचास परिवार व मधुरापुर बाजार में सौ परिवार प्रभावित है।

बरसात में डायरिया, डेंगू सहित अन्य बीमारी कभी भी दस्तक दे सकता है। मधुरापुर बाजार के महादलित टोला सहित तीन टोले के लोगों ने कई बार आवेदन प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल व जिला को दिया है। लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है।

बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि दोनों पंचायत के मुखिया से बात कर जलनिकासी की जायेगी। दोनों जगहों पर ब्लाचिंग पाउडर, गैमेक्सिन का छिड़काव कराया गया है। वार्ड सदस्य राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि जलनिकासी का जबतक स्थाई निदान नहीं होगा तब तक हर बरसात में यह समास्या बनी रहेगी।

Whatsapp group Join