रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय मदरौनी  के शिक्षिका नम्रता मिश्रा का राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन किया गया है. राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए चयनित शिक्षिका नम्रता मिश्र मुख्य रूप से वर्ष 20 14 से अंग्रेजी विषय की शिक्षिका के रूप में मध्य विद्यालय मदरौनी  में कार्यरत है.

राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए इनका चयन खासकर  इनके द्वारा कोरोना काल के दौरान छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन शिक्षण के क्रम में  इनके द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन एवं प्रयोग किए गए शिक्षा के नवीन तकनीक एवं आइडिया के आधार पर किया गया है.

नम्रता मिश्रा मूल रूप से भागलपुर स्थित तिलकामांझी के मूल निवासी हैं. इनके चयन के बाद पूरे रंगरा प्रखंड में शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा छात्र छात्राओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. शिक्षा विभाग के कई लोगों ने उनके चयन पर उन्हें बधाई दी है. वरीय साधनसेवी मुकेश मंडल ने कहा है कि नम्रता मिश्रा प्रखंड स्तर पर बेहतरीन शिक्षिका है. उनकी कार्यकुशलता काफी सराहनीय रही है.

Whatsapp group Join