नवगछिया : नवगछिया के नागरह और नवादा के बीच कोसी धार के समीप कुछ दबंग लोगों ने मछली चोरी के आरोप में वैसी गांव के दो युवकों को बांधकर जबरदस्त पिटाई कर दी है. दबंगों द्वारा की गई शर्मनाक हरकत का वीडियो मंगलवार को नवगछिया शहर में वायरल था. वायरल वीडियो को देखकर हर एक सामान्य आदमी यह सोच कर हतप्रभ था कि आखिर इतनी निर्दयता से कोई आदमी किसी दूसरे आदमी की पिटाई कैसे कर सकता है. दोनों पीड़ित युवक काफी कम उम्र के लग रहे हैं. कुछ जानकार लोगों ने बताया कि दोनों युवक मसूदनपुर वैसी गांव के राहुल और अविनाश हैं. जानकारी मिली है कि इन दिनों कोसी धार पर कब्जा जमाने का एक नया ट्रेंड दबंगों के बीच विकसित हुआ है. कल तक जिस कोसी धार में कोई भी मछली की शिकारमही कर सकता था वह आज दबंगों के कब्जे में चला गया है और कोई भी सामान्य व्यक्ति अब बहते धार में बंशी भी नहीं डाल सकता है. अगर कोई कोसी के बहते धारों में 4 से 5 घंटे तक मशक्कत करने के बाद 1 से 2 किलो मछली निकाल लेता है तो यह भी दबंगों को नागवार गुजरता है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

क्रूरता की सारी हदों को कर दिया पार

युवक का तीन से चार वीडियो और कुछ फोटो वायरल हुआ है. जिसमें पता चलता है कि घंटों दोनों युवकों को तरह-तरह की यातनाएं दी गई और दोनों को बांधकर लाठी-डंडे, लात घूंसे बरसाए गए. एक युवक के कंधे पर गहरे जख्म के निशान भी दिख रहे हैं. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि मारने के दौरान दोनों युवक दबंगों से विनती कर रहा है और चीख चिल्ला भी रहा है. दबंगों के बीच का ही एक व्यक्ति सामने आकर बीच बचाव भी कर रहा है लेकिन दबंग अपनी करतूत से पीछे नहीं हट रहे हैं. आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि यह मामला दो पक्षीय नहीं है बल्कि यह मामला मानवता बनाम हैबानियत का है. मामले में पुलिस को स्वतः प्राथमिकी दर्ज कर दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए. अगर दोनों युवकों ने चोरी ही की थी तो दोनों को पुलिस के हवाले कर देना चाहिए था. खुद कानून हाथ में लेकर पहले दोनों युवकों की पिटाई करना और फिर वीडियो वायरल करना, इसके पीछे भी दबंगों की मंशा समाज में भय का माहौल कायम करना है.

थनाध्यक्ष ने कहा

नवगछिया के थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें है. लेकिन अभी तक इस संदर्भ में किसी ने थाने में आवेदन नहीं दिया है. जब पुलिस ने मामले में जानकारी लेने का प्रयास किया तो बात सामने आई कि दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया है.