
नवगछिया : झंडापुर के मक्का व्यवसाई के मोटरसाइकिल की डिक्की से अज्ञात चोरों द्वारा ₹110000 चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. मक्का व्यवसायी का आरोप है कि जब वे मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंचे तो थानाध्यक्ष मनचाहा आवेदन लिखवाया और मामले में सिर्फ सनहा दर्ज करने की कार्रवाई की. पीड़ित मक्का व्यवसाय बिहपुर थाना क्षेत्र के झंडापुर निवासी नरेश सिंह ने पूरे मामले की शिकायत नवगछिया की एसपी से लिखित रूप की है. नरेश सिंह का कहना है कि शुक्रवार को वह बीरपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव के बंधन बैंक से ₹110000 निकासी कर परबत्ता थाने के परवत्ता थाने बोरवा गांव पहुंचा था.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!वहां पर मक्का लोड किया जा रहा था और मक्का लोड हो जाने के बाद उक्त रकम वह किसानों को दे देते. रकम ज्यादा होने के कारण उन्होंने रुपये को मोटरसाइकिल की डिक्की में रख लिया था. डिक्की में चेक बुक और चालान भी था. वह मोटरसाइकिल लगाकर मक्का लोड करवाने लगे और लोड हो जाने के बाद जब उन्होंने डिक्की खोला तो देखा की डिक्की से रकम के साथ-साथ चेक बुक और चालान भी गायब है. उन्होंने मौके पर ही कई ग्रामीणों से पूछताछ की तो अलग-अलग ग्रामीणों ने कई तरह की बातें बताई और चोर का कोई अता पता नहीं चला.
इसके बाद जब वह परबत्ता थाना प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गए तो वहां पर पहले से लिखा गया आवेदन थानाध्यक्ष द्वारा बदलने के लिए बोला गया और आवेदन में सिर्फ चेक बुक और चालान गायब होने की बात लिखने को कहा गया. जब उन्होंने सवाल किया कि उनका ₹110000 भी गायब हो गया है तो थानाध्यक्ष ने कहा कि नहीं हम जो कह रहे हैं वहीं आवेदन हमको दीजिए हम तनहा दर्ज कर लेंगे आपका चेक बुक ब्लॉक हो जाएगा और आपको दूसरा चेक बुक मिल जाएगा. मक्का व्यवसाई ने कहा कि इसके बाद थानाध्यक्ष ने खुद मनचाहा आवेदन लिखवाया और मामले में सिर्फ सनहा की कार्यवाही की.
उन्होंने शनिवार को नवगछिया एसपी को लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत की है और मामले में प्राथमिकी दर्ज करवा कर चोर को पकड़ने और रकम बरामदगी करने की भी गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष अवर निरक्षक रामचंद्र ने बताया कि जो आवेदक ने लिख कर दिया है उन्होंने उसी आवेदन के आलोक में कार्रवाई की है. आवेदक झूठ बोल रहा है. इधर नवगछिया की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि मानले में छानबीन की जाएगी.