
गोपालपुर – मकंदपुर चौक से महिला कॉलेज तक पीडब्लूडी सडक काफी जरजर स्थिति में पहुँच गई है. जिस कारण आये दिन दुघर्टना व वाहनों के खराब होने के सिलसिला जारी रहता है.वाहन के खराब होने के कारण जाम की स्थिति बराबर उत्पन्न होते रहती है.जबकि नवगछिया बाजार जाने का प्रमुख सडक है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दूसरी ओर गोसाईंगाँव से लेकर नवगछिया थाना तक वाहनों की लंबी कतार के कारण आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा. मकंदपुर चौक पर जाम के कारण स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी.गोपालपुर व नवगछिया पुलिस द्वारा जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा था.
पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ई विपिन कुमार ने बताया कि नाली के साथ पीसीसी सडक निर्माण का प्राक्कलन बना कर भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही सडक का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा. फिलहाल सडक को मोटरेबुल बनाने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया है.