नवगछिया । भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के राजस्व भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल का लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।
श्री भगत ने स्वागत के साथ नवगछिया अनुमंडल में सभी अंचलों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराया। अंचलाधिकारियों की ओर से सरेआम की जा रही
धांधली के विषय मे उनको जानकारी दी। मंत्री ने अंचलाधिकारी के रवैया को सुना एवं ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। स्वागत करने वालों में जिला मीडिया प्रभारी विजेंद्र शर्मा, मनोज कुमार, सैदपुर अधिवक्ता प्रमोद ठाकुर, अनिल कुमार तुलसीपुर उपस्थित थे।