नवगछिया- रंगरा प्रखंड के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से भवानीपुर स्थित मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में शुक्रवार की संध्या कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली धूमधाम से मनाई गई। मंदिर लगभग 51 हजारों दीपों की रोशनी से जगमगा हो उठा। दोपहर से ही धर्मप्रेमियों के द्वारा मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार की रंगोलियां एवं दीपों की सजावट का कार्य जारी रहा। दीपोत्सव से पूर्व मां काली का पूजन , आरती के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चला।

वहीं मंदिरों में ढोल, नगारा, शंख, घंटी एवं तालियों की आवाजें आरती के साथ उपस्थित श्रद्धालुओं को अदभूत दृश्य का अवलोकन करा रहा था। मौके पर मंदिर के पुजारी अमित झा, प्रभात झा, व्यवस्थापक प्रशांत कुमार, विश्वास झा सहित हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति मौजूद रही। राम मंदिर, हनुमान मंदिर, शिवालय एवं काली घाट सरोवर को भी द्वीपों से सजाया गया था।

वही प्रखंड में देव दीपावली कार्तिक पूर्णीमा के उपलक्ष्य में मां दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर में 1501 दीप प्रज्वलित करके शुक्रवार को मनाया गया। इस कार्यक्रम में सभी ग्रामीण का सहयोग रहा खासकर इस अवसर पर मेला समिति के सचिव शंभू स्वामी, आशुतोष झा, संजय झा आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।