नवगछिया | मधेपुरा के चौसा भटगांवा निवासी रिंकू सिंह के बेटे पीयूष कुमार (20) की संदिग्ध हालत में नवगछिया में मौत हो गई। पीयूष चौसा कॉलेज में बीए का छात्र था। वह घर से ग्रामीण छोटू सिंह के साथ भोज खाने रविवार रात कुरसेला का कोशकीपुर गया था।
रात एक बजे छोटू के भाई ने फोन कर परिजनों से कहा कि सड़क हादसे में पीयूष जख्मी हो गया है, उसे लेकर हमलोग मायागंज अस्पताल जा रहे हैं। भागलपुर अाने के दौरान परिजन जब नवगछिया जीरोमाइल पहुंचे तो पीयूष वहीं जख्मी हालत में अकेले पड़ा था। छोटू अौर उसका भाई गायब था। पिता ने तुरंत छोटू अौर उसके भाई को फोन लगाया, लेकिन दोनों का फोन बंद मिला।

इसके बाद परिजनों ने जख्मी पीयूष को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रात 3 बजे उसकी मौत हो गई। पिता कहना है कि छोटू अौर उसके भाई ने गलत सूचना देकर भ्रमित किया। हादसे में पीयूष की मौत नहीं हुई है, बल्कि उसके साथ मारपीट हुई है। छोटू अौर उसके भाई के सामने अाने के बाद सच्चाई का खुलासा होगा।