
नवगछिया : प्रखंड मुख्यालय परिसर में राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम के नेतृत्व में भूमिहीन, मजदूर ने बारह सूत्री मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को 12 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रतिनिधिमंडल में राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम, रघुनंदन ठाकुर, रोहित दास, विजय पंडित, रोहित दास, मनोज दास, जगमीणा देवी, राजकुमारी देवी आदि थे।
गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि नारायणपुर प्रखंड के आम अवाम की लंबे समय से मांग रही है। भूमिहीनों को लेकर, मधुरापुर बाजार को जाम से निजात दिलाने की, पहाड़पुर उच्च विद्यालय को सरकारीकरण करने की, जलजमाव की समस्या को दूर करने की आदि। बिहार में पिछले 20 वर्षों से भाजपा-जदयू की सरकार है जो केवल वंचितों को लूटने और ठगने का काम की है।