
नवगछिया: ख़रीक थाना क्षेत्र के लत्तीपुर चौक पर स्थित सब्जी आढ़त में शुक्रवार की भोर लगभग 4 बजे अचानक एक प्रचंड आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में दो होटल और कई अन्य दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के दौरान सभी लोग गहरी नींद में थे, लेकिन अचानक तेज रोशनी ने उन्हें जगाया। आग की लपटें इतनी प्रबल थीं कि सब्जी आढ़त, चाय की दुकान, मेडिकल स्टोर, पान की दुकान और कई फूस के घर समेत अन्य दुकानों का पूरा सामान जलकर राख हो गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि, राजेश कुमार सिंह, ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर अपने पोखर में पंपसेट लगाकर आग को बुझाने का प्रयास किया। तत्पश्चात, दो दमकल भी घटनास्थल पर पहुँचीं। मेहनत के बाद आग को नियंत्रित किया गया, लेकिन तब तक कठरा की दुकान, मेडिकल स्टोर, सब्जी आढ़त समेत कुल नौ दुकानें और फूस के घर पूरी तरह जल चुके थे।
मुखिया राजेश सिंह ने जानकारी दी कि अग्निकांड में संजय साह और कारे साह का होटल, शंकर मंडल की चाय की दुकान, सच्चिदानंद सिंह की सब्जी आढ़त, अनुज मधुकर की मेडिकल दुकान, रूपेश मंडल की पान की दुकान, मंटू मंडल, एतवारी सिंह की सब्जी आढ़त और संजय मंडल की पान की दुकान पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। इन दुकानों में स्थित समस्त सामग्री बर्बाद हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही ख़रीक और बिहपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँचीं और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने में सहायता की। हालांकि, आग लगने के कारणों का विवरण अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है।