नवगछिया – गलवाण घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिक के सहादत पर कैंडल मार्च के साथ चीनी राष्ट्रपति का फूंका गया पुतला एवंम श्रधांजलि सभा किया गया. तेतरी दुर्गा स्थान के प्रांगण में भाजपा मंडल अध्यक्ष नवगछिया संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया एवं कैंडल मार्च निकाला गया तदोपरांत चीन के राष्ट्रपति सी जंपिंग का पुतला दहन किया गया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसमें उपस्थित नवगछिया मंडल महामंत्री धीरज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष गौरव चौधरी, जिला मंत्री संजीत कुमार, आईटी सेल के संयोजक रवि पोद्दार, पकड़ा शक्ति केंद्र प्रमुख पंकज कुमार, शक्ति केंद्र प्रमुख सम्राट राय, जमुनिया शक्ति केंद्र प्रमुख मीतेश रंजन एवं तीनों शक्ति केंद्र के बूथ प्रमुख. युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नवगछिया ग्रामीण हर्ष कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्र भूषण कुमर,

रमाकांत राय, राम प्रशाद राय, अरुण राय, मिथलेश कुमर मंटू ठाकुर, कन्हैया झा, जितेंद्र कुमार, सुजीत कश्यप, स्वराज चौधरी, शिवम भारद्वाज, गौरव चौधरी, सुजीत कश्यप, शुभम कुमार, ऋषभ राज हंस एवं तेतरी युवा संगठन के सभी युवा गन एवं अन्य लोग मौजूद थे.