
नवगछिया।ढ भाजपा संगठन के जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद ने गुरूवार को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल की सहमति के उपरांत अपनी जिला कमेटी की घोषणा कर दी है जिसमे आधा से ज्यादा नये चहेरे को जगह मिली है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नई कमेटी में आठ जिला उपाध्यक्ष में प्रो. गौतम कुमार, पवन यादव, विपिन मिश्रा, तनिसी सिंह, अजित कुमार आलोक सिंह, नंदनी सरकार, शीला यादव को वहीं तीन जिला महामंत्री संजय शर्मा, प्रभुनंदन चौधरी, मुकेश राणा,
आठ जिला मंत्री में रूपेश रूप, शंभू ठाकुर, वशिष्ठ कुशवाहा, रवि रंजन, बासुकी मंडल, सुप्रिया भारती, ममता रजक, रेणु देवी, जिला कोषाध्यक्ष रूबी देवी को दायित्व मिला है। सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओ को नवगछिया के कार्यकर्ताओ ने बधाई दी है। वहीं बिहपुर विधायक ई. शैलेन्द्र ने भी सभी को बधाई दी।