नवगछिया । नवगछिया बाजार की बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में चल रहे श्री मद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ व श्री लड्डू गोपाल सहस्रार्चन पूजन के पांचवें दिन कथा व्यास महंत सिया वल्लभ शरण ने कहा कि भागवत पुराण कथा सात दिन तक ही सुनाई जाती है। इसका कारण है कि श्रृंगी ऋषि ने राजा परीक्षित को यह श्राप दिया था कि सातवें दिन आपको सांप काटेगा और तब आपकी मृत्यु हो जाएगी।

इस श्राप के बाद राजा परीक्षित अपने बड़े पुत्र जनमेजय का राज्याभिषेक कर, मुक्ति के लिए अपने गुरु से आज्ञा लेकर व्यास पुत्र श्री शुकदेव जी के आश्रम में पहुंच जाते हैं। ऋषि श्री शुकदेव जी ने राजा को सात दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया। जिससे की राजा को मोक्ष प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर कमेटी के यज्ञाचार्य ललित झा, कांतेश कुमार, कृष्ण भगत, विश्वास झा, चंदन सिंह, विनय कुमार, हिमांशु शेखर झा, अक्षय पोद्दार, संजय गर्ग, सत्यम पांडेय, विनोद मिश्र, अविनाश मिश्र, विभाष झा, आनंद झा, अमरदीप आचार्य, निरंजन झा, संतोष यादुका, कौशलेन्द्र ठाकुर, संतोष मंडल आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।