नवगछिया : संविधान दिवस पर न्यायपूर्ण मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे मजदूरों–किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज क्यों। नीतीश–भाजपा की सरकार शर्म करो, आदि सवालों के साथ भाकपा–माले ने स्थानीय स्टेशन परिसर में मार्च निकाला और प्रदर्शन करते हुए वैशाली चौक पहुंचकर सभा की।

माले कार्यकर्ताओं ने मौके पर मजदूरों–किसानों पर लाठीचार्ज करवाने वाले भागलपुर सदर एसडीओ को बर्खास्त करने, लाठी चलाकर प्रदर्शनकारियों की क्रूर पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों को कड़ी सजा देने और प्रदर्शनकारियों पर थोपे गए झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाकपा–माले के जिला कमेटी सदस्य और इनौस के राज्य सहसचिव गौरी शंकर राय ने स्थानीय वैशाली चौक पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सदर एसडीओ ने प्रदर्शनकारियों को बिना वजह ही गाली–गलौज और धक्का–मुक्की करना शुरु कर दिया था।

उन्होंने कहा कि अगर मांगों पर अविलंब कार्रवाई नहीं हुई तो भाकपा–माले और भी बड़ी आंदोलनात्मक कार्रवाई करेगी। कार्यक्रम में जिला कमेटी सदस्य गौरीशंकर राय, दशरथ सिंह, प्रखंड कमेटी सदस्य गुरुदेव सिंह, रवि मिश्र, बुलेट सिंह आदि कार्यकर्ताओं सहित दर्जनों शामिल हुए।