नारायणपुर | प्रखंड की भवानीपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन के पास सरकारी जमीन से कब्जा हटाया गया। बुधवार सुबह करीब 11 बजे सीओ विशाल अग्रवाल पुलिस के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे और वर्षों से बिहार सरकार की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए

11 घरों को तोड़वा दिया। पूर्व सरपंच चंद्रदेव दास, ग्रामीण प्रह्लाद शर्मा, लखन मंडल समेत अन्य ने लोगों ने सामूहिक रूप से एसडीओ को आवेदन देकर जमीन खाली कराने की मांग की थी। साथ ही वर्ष 2019 में अतिक्रमण की शिकायत की थी।

इसके बाद अंचल प्रशासन ने उक्त कार्रवाई की। इस दौरान गौतम कुमार, श्रीराम मंडल, भवेश ठाकुर, रविन्द्र सिंह, अशोक सिंह, शैलेंद्र सिंह, नीरज सिंह, टीपू सिंह, बिजली सिंह, पंकज कुमार, संटू कुमार के घरों को तोड़ दिया गया। मौके पर बीडीओ खुशबू कुमारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौतम सिंह, राजस्व कर्मचारी धीरज कुमार समेत बड़ी तदाद में पुलिस जवान मौजूद थे।