नवगछिया : इस्माईलपुर-बिंद टोली के बीच स्पर संख्या छह एन से स्पर संख्या नौ के बीच विभिन्न ठेकेदारों द्वारा नदी के उस पार मजदूरों से बोरियों में बालू पिछले कई दिनों से भरवाया जा रहा था।
अपराधियों द्वारा मजदूरों के साथ मारपीट कर दहशत फैला कर ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने के लिए मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया गया था। जिस कारण एक दिन कार्य बाधित रहा। स्पर संख्या छह एन स्थित कैंप कार्यालय से जानकारी दी गई कि पुन: कार्य शुरु हो गया है।













