
3 से 5 तक मोतिहारी में चल रहे तीसरी बिहार राज्य मिक्स डावल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में नवगछिया की टीम की इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने बाले नवगछिया टीम की जोड़ी जूनियर में राजीव कुमार,अमन कुमार,व तुषार आनंद बना विजेता राजा कुमार, सेफ,अंकित कुमार बना उपविजेता सबजूनियर मुकुल कुमार,विधायशगर कुमार, की जोड़ी बना विजेता । नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह जिला परिषद घंटु सिंह , कोषाअधक्ष रितेश दुवे सचिव ज्ञानदेव कुमार ने शानदार प्रदर्शन करने बाली नवगछिया टीम को बधाई दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!