
नवगछिया : नारायणपुर प्रखंड की बैकटपुर दुधैला और शहजादपुर पंचायत जल्द ही नाथनगर थाना से जुड़ जाएगी। अभी दोनों पंचायतें बिहपुर थाने से जुड़ी हैं। नवगछिया पुलिस प्रशासन ने प्रशासनिक कारणों से यह निर्णय लिया है। नवगछिया की एसपी ने आईजी पूर्वीय क्षेत्र से अनुशंसा की है। इसकी कॉपी जिलाधिकारी को भी दी गई है। एसपी ने अनुशंसा का आधार नवगछिया के एसडीओ की रिपोर्ट को बनाया है। एसडीओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि बैकटपुर दुधैला और शहजादपुर पंचायत नारायणपुर अंचल का अंग है। यहां जाने के लिए बिहपुर से गंगा नदी को पार कर दक्षिण की तरफ 20 किलोमीटर की दूरी हो जाती है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बरसात के दिनों में विक्रमशिला सेतु के रास्ते दोनों पंचायत तक पहुंचने की दूरी 60-70 किमी हो जाती है। इन पंचायतों में अप्रिय घटना होने पर नवगछिया पुलिस या बिहपुर थाने की पुलिस को पहुंचने में दो-तीन घंटे लग जाते हैं। विधि व्यवस्था संधारण और प्रशासनिक दृष्टिकोण से इन पंचायतों को यदि बिहपुर से अलग करते हुए नाथनगर थाना से जोड़ा जाता है तो यहां के लोगों को आसानी होगी। एसपी ने एसडीपीओ नवगछिया की रिपोर्ट का भी हवाला दिया।
कहा कि बरसात के दिनों में नाव ही एकमात्र सहारा होता है। दियारा पारकर थाना पहुंचने में काफी विलंब होता है। जबकि नाथनगर से इसकी दूरी महज 10-12 किमी है। एसपी ने दोनों पदाधिकारियों की रिपोर्ट को समेकित कर सुलभ पुलिस सेवा उपलब्ध कराने के लिए बिहपुर से हटाकर नाथनगर से जोड़ने पर बल दिया है। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि रिपोर्ट पर संबंधित विभाग द्वारा उचित निर्णय लिया जाना है।