
नवगछिया : बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गोपालपुर सीएचसी को जिले में पहला स्थान मिला है। कुल 40 सूचकांकों के आधार पर किए गए मूल्यांकन में गोपालपुर सीएचसी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। डीएम ने अस्पताल प्रभारी को गुरुवार को पुरस्कार दिए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुरस्कार वितरण समारोह में डीएम ने स्वास्थ्य केंद्र की टीम को बधाई दी। साथ ही कहा कि यह उपलब्धि समर्पित चिकित्सा टीम, सहायक कर्मियों के अथक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने इस उपलब्धि को बनाए रखने और स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त करने पर जोर दिया।
सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने भी इस उपलब्धि की सराहना की और कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोपालपुर ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, आपातकालीन सेवाओं, स्वच्छता, मरीजों की संतुष्टि और अन्य कई मानकों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. सुधांशु कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि पूरी टीम की मेहनत से संभव हुई है। उन्होंने भविष्य में भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई।