नवगछिया । बेटे ने संपत्ति में हिस्सा मांगा को पिता ने अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। परबत्ता पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को एसडीपीओ ओम प्रकाश ने प्रेस वार्ता  में इसकी जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि 14 जुलाई 2024 को महिला ने परबत्ता थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा था कि उसके 26 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार  पिता पोखरी  मंडल को रिश्तेदार छोटू कापड़ी  निवासी परबत्ता उनके घर से बुलाकर अपने घर ले गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अभिनंदन वापस नहीं लौटा। जांच के क्रम में पता चला कि अभिनंदन को छोटू ने दूसरी जगह ले जाकर अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी है। छोटू को 27 मार्च को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उसने अभिनंदन के पिता सहित अन्य के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की बात स्वीकार की।

दो शादी की थी पोखरी मंडल ने

छोटू कापड़ी के बयान के आधार पर दो अप्रैल को कांड के मुख्य अभियुक्त मृतक के पिता पोखरी मंडल उर्फ रामविलास मंडल  निवासी फुलकिया, घोघा को गिरफ्तार किया गया। पोखरी मंडल ने बताया कि उसने दो शादी की है। अभिनंदन उसकी पहली पत्नी का पुत्र था, जो अपनी मां के साथ बीस वर्षों से ननिहाल में रहता था। पोखरी अपनी दूसरी पत्नी और बच्चे के साथ घोघा में रहता है।

अभिनंदन संपत्ति में हिस्सा मांग रहा था और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसी कारण उसने छोटू कापड़ी और अन्य के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। छोटू के माध्यम से अभिनन्दन को बुलवाकर हत्या कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।