बिहपुर । बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में राधाकृष्ण मंदिर परिसर, गुलाबबाग, बाढ़, पटना में 13 से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाली 30वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप बालक और बालिका में भाग लेने वाली नवगछिया पुलिस जिला सब जूनियर बॉल बैडमिंटन बालक एवं बालिका टीम की घोषणा कर दी गयी है।
गुरुवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर टीम की घोषणा करते हुए नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र, अध्यक्ष मनोज कुमार लाल, उपाध्यक्ष सौरभ कुमार आदि ने शुभकामनाएं दीं।