बिहपुर में एनएच-31 पर मंगलवार शाम छह बजे चिमनी के पास एक ट्रक व बस में टक्कर हो गयी। इस घटना में बस का अगला हिस्सा चूर हो गया। वहीं, ट्रक चिमनी के पास खड़े ट्रैक्टर पर गिरकर 10 फीट खाई में चला गया। ट्रैक्टर ट्रक के नीचे दब गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्घटना की सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार मौके पर पहुंचे और बस में गंभीर रूप से घायल चालक को पीएचसी भेजा। चालक भागलपुर के ततारपुर निवासी अब्दुल रहमान (30) है। उसे दाहिने पंजरे में चोट एवं दाहिना पैर टूट गया है। बस बेगूसराय से कोलकाता जा रही थी। बस में सवार सात यात्रियों को हल्की चोट आई एवं एक पैसेंजर रामानंद कुमार इलाज भी पीएचसी में किया गया।

वहीं बस के चालक को बेहतर इलाज के लिये मायागंज अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, जेसेबी से ट्रक को सीधा कर चालक को निकाला गया। ट्रक चालक मुजफ्फरपुर निवासी उदय कुमार को इलाज के पीएचसी भेजा गया। ट्रक पूर्णिया से खगड़िया की ओर जा रहा था। हादसे के दौरान करीब डेढ़ घंटा तक एनएच-31 पर आवागमन बाधित रहा।