
मुकदमा वापस लेने और बिना मतलब 24 घंटे बिजली आपूर्ति ठप कर 15 हजार से अधिक की आबादी को प्रभावित करने के विरोध में शनिवार को तेलघी नया टोला के ग्रामीणों आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान लोगों सरकार व बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!किन्तु नीतीश सरकार के बेकाबू अफसर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले गरीबों पर फर्जी मुकदमा कर उनकी आवाज दबाना चाहते हैं। जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अफसरों के खिलाफ कार्रवाई और फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। अफसर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करें। मौके पर राजद नेता आजाद अंसारी, रंजन मंडल, आजाद अंसारी, नीरज मंडल, पीतांबर मंडल, दीपक साह, सुनील रजक, छोटे लाल पासवान, राजेन्द्र दास, ऋषि ठाकुर आदि मौजूद थे।
18 जून को तार खींचने के विरोध पर एसडीओ ने दर्ज कराई है प्राथमिकी
बता दें कि 18 जून को बिजली विभाग के अफसर टीम के साथ पोल पर हाईवोल्टेज तार दौड़ाने के लिए पहुंचे थे। जहाँ ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए काम रोक दिया था। इसे लेकर विभाग एसडीओ अभिषेक कुमार के बयान पर दो नामजद सहित 40-50 लोगों के खिलाफ खरीक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इन पर सरकारी काम में बाधा डालने, अफसरों के साथ अभद्रता का आरोप लगाया है।