नवगछिया : औलियाबाद बिचली काली स्थान की काली महारानी की प्रतिमा का विसर्जन शोभायात्रा में रविवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। औलियाबाद से जमालपुर विसर्जन घाट तक मां काली के जयकारों से पूरा इलाका गूंजता रहा। विसर्जन यात्रा से पहले मां काली को महिलाओं ने खोइंछा देकर विदाई गीत गाया।
विसर्जन के दौरान झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार की अगुवाई में पुलिस प्रशासन की चौकस व्यवस्था थी। प्रतिमा विसर्जन में अनिल कुमार दीपक,छंगूरी सिंह, चित्तरंजन कुमार रंजन, शिवनंदन सिंह, महेश साह, दारोगा सिंह, अमित कुमार आदि शामिल थे।