नवगछिया । नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय, तिनटंगा दियारा में बुधवार को बालसंसद के नवनिर्वाचित मंत्रियों के शपथग्रहण हुआ। बीपीआरओ सह बीईओ सतीश कुमार तिवारी और मुखिया गणेश प्रसाद मंडल के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ प्रभारी प्रधानाध्यापक नितेश कुमार के स्वागत भाषण से हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चुनाव प्रभारी संस्कृताचार्य डॉ. शिवनाथ रविदास उर्फ चहकनाथ भागलपुरी ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बालसंसद में प्रधानमंत्री टिंकू कुमार, उपप्रधानमंत्री ब्यूटी कुमारी, शिक्षामंत्री अमृता प्रणव व नितीश कुमार,

स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री रीतिका कुमारी व अभिनव कुमार, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री दिव्यांशु अनुराग व शिवम कुमार, बाल सुरक्षा मंत्री विवेक कुमार व नंदिनी कुमारी, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री संध्या कुमारी व अंकित कुमार, जल एवं कृषि मंत्री तनुजा कुमारी व विक्रम कुमार ने शपथ ली।