
नवगछिया : झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियो बांध के समीप त्रिमोहन घाट पर हो रहे अवैध बालू खनन को लेकर झंडापुर पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर एक ट्रैक्टर को जब्त किया। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर खनन विभाग को सौंप दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बिहार दिवस के अवसर पर बिहपुर प्रखंड में सभी विद्यालयों के बच्चों ने शनिवार को गांव के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली। वहीं प्रभातफेरी के दौरान बच्चों ने उन्नत बिहार-विकसित बिहार, हमारा बिहार-खुशहाल बिहार और गर्व से कहो…हम बिहारी हैं, के नारे बुलंद किए। प्रभात फेरी के पश्चात विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों से पेंटिंग प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। क्विज प्रतियोगिता में अलका और अंश राज ने बाजी मारी। वहीं चित्रकला में खुशी खातून और नेहा कुमारी ने आकर्षक चित्र बनाए