NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

नवगछिया : बाबा साहब शोषितों दलितों और वंचितों के थे मसीहा- विधायक

नवगछिया : जनता दल (यू) जिला नवगछिया द्वारा आनंद कृष्णा विवाह भवन में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से गोपालपुर विधायक सह सचेतक सत्तारुढ़ दल बिहार विधानसभा नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

विधायक ने कहा कि बाबा साहब गरीबों दलितों के मसीहा थे। उनका उद्देश्य शोषित पीड़ित और दलित समाज का विकास करना एवं उन्हें उनकी मानव अधिकारों से सजग करना सहित मानवीय अधिकार दिलाना था। हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बाबा साहब के सपनों को साकार करने का काम किए हैं। नीतीश कुमार ने उजड़े बिहार को सजाने का काम किया है।

जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा बाबा साहब कहा करते थे शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा दहाड़ेगा और जो नहीं पिऐगा वह बिल्ली के तरह चिलाएगा। इस कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी सिंह निषाद, नगर परिषद अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष जानसक सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Whatsapp group Join

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है