नवगछिया| जनहित के मुद्दों पर बुधवार को भाकपा के कार्यकर्ताओं ने इस्माइलपुर अंचल कार्यालय परिसर में धरना दिया। धरने पर बैठे लोगों का कहना था कि छूटे हुए बाढ़ पीडितों को जीआर राशि का भुगतान किया जाए, अंचल व प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए,

म्यूटेशन के नाम पर धांधली बंद हो गरीबों व भूमिहीनों को बसने के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाए और स्मार्ट मीटर पर रोक लगाई जाए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव देवकुमार यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है।