नवगछिया : गंगा नदी में अकस्मात बढ़े जलस्तर के कारण विभिन्न ग्रामों में आई बाढ़ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत सभी स्थलों पर सामुदायिक किचन चलवाया गया है।लगभग दस हजार लोगों को प्रतिदिन सुबह शाम का भोजन करवाया गया है। आवश्यकता अनुसार शौचालय और पेयजल की व्यवस्था की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

स्वास्थ्य शिविर, पशु स्वास्थ्य शिविर चलवाए गए, प्रभावित पशुओं के लिए पशु चारा की व्यवस्था की गई है। रंगरा चौक प्रखंड के प्रभावित गांवों में सामुदायिक किचन चल रहे हैं।

भागलपुर में बाढ़ से तबाही चलाए जा रहे खबर तथ्य से परे है। इस संदर्भ में एक चैनल द्वारा यह चलाया जा रहा है कि सिहोरा गांव में नाव नहीं चलवाई गई, ना ही किसी प्रकार की सुविधा प्रभावित परिवारों को मुहैया कराई जा रही है।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया द्वारा बताया गया कि रंगरा चौक प्रखंड के सिहोरा गांव में नाव चलवाया जा रहा है, वहां पॉलिथीन का भी वितरण कराया गया है। आवश्यकतानुसार समुदाय किचन भी चलवाया जा रहा है और प्रशासन पूरी तरह से स्थिति पर नजर रखे हुए है। किसी भी प्रभावित व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है।