नवगछिया : अनुमंडल के खरीक थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर खरीक बाजार में स्थित सचिन ज्वेलर्स एंड सन्स (थोक एवं खुदरा विक्रेता) नामक ज्वेलरी दुकान में रविवार की देर रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। आठ की संख्या में आए हथियारबंद चोरों ने महज एक घंटे के अंदर पूरे दुकान को खाली कर दिया और सोना, चांदी, हीरा समेत अन्य सभी आभूषण लेकर फरार हो गए।

पीड़ित दुकानदार सचिन पोद्दार के मुताबिक करीब तीन करोड़ रूपये की आभूषण चोरी हुई है। हालांकि दुकानदार के तबीयत बिगड़ जाने के कारण देर शाम तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है।

एसपी पुरन कुमार झा ने कहा कि खरीक में सोना-चांदी की दुकान में चोरी की घटना घटी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है, जल्द ही कांड का उद्भेदन किया जायेगा।